Friday, May 27, 2011

गुलशन

एक गुलशन है
तुम्हारे ही शहर में कहीं
उसका कोई लिखा हुआ पता नहीं है
वो जगह बदलता रहता है अकसर
हमारे ही ख्यालों के साथ चलता रहता है

बस मुझे पता है उस गुलशन के बारे में
और तुम ही जानती हो के कैसे जाया जाता है उधर
वहां ज़माने के सूरज की धूप नहीं आती कभी
वहां अपनी मोहब्बत की छाँव रहती है हरपल
तुम्हारी दाद और मेरी नज्में हाथ पकड़ के घुमते रहते हैं वहाँ

हमने ही बनाया था वो गुलशन
हमने ही जन्म दिया था उसे बरसों पहले
वो पौधे हमारी मोहब्बत के, जो बोये थे उसमें
अब पक्के मज़बूत पेड़ बन गए हैं
हमेशा हरे रहने वाले पेड़

साथ ही बनाया था हमने वो गुलशन पर अब पता नहीं क्यों तुमसे मुलाकात नहीं होती वहाँ
कितनी बार ऐसा हुआ है के मैं जब पहुँचा
तुम बस कुछ ही देर पहले वहाँ से निकल के गई हो
तुम्हारे कदमो की निशाँ बिलकुल ताज़ा होते है है
मैं उनपे पांव रखके तुम्हारे साथ चलने की कोशिश करता हूँ

वो गुलशन हमारे साथ ही चलता रहता है
वो पेड़ कभी सूखेंगे नहीं... जानता हूँ मैं, और तुम भी
वो गुलशन कभी वीरान नहीं होगा..जानता हूँ मैं, और तुम भी
तुम अपने हाथों की नरमी बो आती हो वहाँ जब भी जाती हो
मैं भी कुछ अपनी मोहब्बत के पौधे लगा जाता हूँ क्यारियों में

अकसर जाता हूँ मैं वहाँ
बातें सुनता हूँ उन पेड़ों की, उन्ही की ज़ुबानी
तुम्हारी बातों के फूल से महकता रहता है वो गुलशन
तुम्हारी हंसी की आवाज़ आती है जब पत्ते हिलते है
कोई पत्ता जब आकर गिरता है मुझपे, तो तुम्हारे छु जाने का एहसास होता है मुझे

अकसर जाता हूँ मैं वहाँ
खबर पूछता हूँ उन पेड़ों से तुम्हारी
संदेसे लिख जाता हूँ पेड़ों की शाख पे तुम्हारे लिए जाते वक़्त
तुम्हारी कही हुई बातें सुनता हूँ हवाओं की सरगोशियों में
कुछ नए खिले पत्तों से महसूस करता हूँ नरमी तुम्हारे होंठों की

अकसर जाता हूँ में वहाँ
आती रहना तुमभी जब वक़्त मिले
के नए पौधे और न भी हो तो भी
ये गुलशन आबाद ही रहेगा, हमारी मोहब्बत हमेशा महका करेगी यहाँ
हमारे प्यार के और हमारी बातों के फूल खिलते रहेंगे हमेशा

के पेड़ जब बड़े हो जाते है तब वो अपना वजूद कायम रखने में सक्षम होते है
नए पत्ते जुड़ते रहते है इसमें
नए और पौधे जन्म लेते रहते है उनसे
हमारे बस में नहीं है इस पुराने लम्हों के पेड़ों को काटना
हमारे बस में नहीं है साथ गुज़ारे हुए पलों के गुलशन को वीरान करना

ये गुलशन यूँही रहेगा हमारे साथ
और हमारे बाद भी
मोहब्बत कभी पुरानी नहीं होती, पेड़ों की तरह
हमारी मोहब्बत के पेड़ों पे पतझड़ नहीं आती
हमारी मोहब्बत के पेड़ों पे कभी पतझड़ नहीं आएगी